हिंदी विभाग की शुरुवात सन 1967 ई. में कॉलेज की स्थापना वर्ष के साथ ही हुई | हिंदी विभाग अपनी बौद्धिक एवं सृजनात्मक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यह स्नातक स्तर की छात्राओं को शिक्षण प्रदान करता है। यदि आप हिंदी साहित्य में रुचि रखते हैं तो यह स्नातक पाठ्यक्रम आपके लिए भविष्य में कई अवसर खोल सकता है। जैसा कि ग्लोबल विलेज की तर्ज पर हिंदी भाषा के बहुआयामी आयामों को विश्व पटल पर लाया जा रहा है। आज हिंदी केवल साहित्य की ही भाषा नहीं रही बल्कि उसने अनेक क्षेत्रो में अपना विस्तार किया हैं | हिन्दी साहित्य का पाठ्यक्रम न केवल प्राचीन काल से लेकर वर्तमान काल तक के युगांतकारी कवियों, लेखकों, उपन्यासकारों, आलोचकों आदि से छात्राओं का परिचय कराता है | हिंदी साहित्य का इतिहास, काव्य एवं गद्य विधाओं के साथ-साथ रंगमंच,सिनेमा, भाषण-शिक्षण, अनुवाद और पत्रकारिता जैसे विषयों को भी पाठ्यक्रम अपने भीतर समाहित करता हैं | रोजगार के दृष्टिकोण से हिंदी विभाग पत्रकारिता (समाचार,पत्र, रेडियों, दूरदर्शन आदि) अनुसंधान, एंकरिंग, पटकथा-लेखन, अनुवाद, संपादन, अनुवाद, रंगमंच, रचनात्मक लेखन,गीतकार के क्षेत्र में कई अवसर खोलता है।