A-   |   A  |   A+        

समीक्षा – हिंदी वाद-विवाद समिति


गार्गी महाविद्यालय का समीक्षा: हिंदी वाद- विवाद समिति ऐसा अभिन्न अंग है, जिसने पंखों को खोल सभी विचारों को उदारता की सीढ़ी तक पहुंचाया है; जिसके तर्कों ने सिक्के के अनकहे पहलू को बतलाया है, हर नए रंग ने मिलकर समाज के बुनियादी ढांचे को परिपक्वता से सजाया है । शून्य से अनंत तक और अज्ञानता से ज्ञान तक शब्दों की सहजता को इसने बड़े प्यार से सुलझाया है व अभिव्यक्ति का मोल इसने बखूबी समझाया है ।
समीक्षा ने नए उभर कर आ रहे वक्ताओं को ऊँचाइयों के मंच तक पहुंचाया है। इसके तर्कों के बाणों ने नए सोच के विकास को बढ़ाया है व छात्राओं को दिल्ली विश्वविद्यालय के वाद- विवाद सर्किट में ऊँचा स्थान प्राप्त करने हेतु मार्ग प्रशस्त कर अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्रदान किया है। गत वर्ष समिति द्वारा ६० से अधिक पुरस्कार हासिल किये गए हैं एवं इसी प्रकार समीक्षा समिति भविष्य में भी अनगिनत छात्राओं के पंखों को नई उड़ान देते हुए नई बुलंदियों को हासिल करेगी ।

Sameeksha
Sameeksha_conveners
Sameeksha_student conveners
Sameeksha_student union 2022-23
Sameeksha_student union


Events & Achievements

Sameeksha_events & achievements

Visitor Counter