A-   |   A  |   A+        

Anubhuti


अनुभूति गार्गी महाविद्यालय की हिंदी सृजनात्मक लेखन समिति है । इस समिति की स्थापना सत्र २०१३-१४ में हुई थी । इस समिति का उद्देश्य न केवल छात्राओं की सर्जना शक्ति को पहचानना है बल्कि इस प्रतिभा को एक  कुशल कौशल का रूप देना भी है । समिति के सभी सदस्य और शिक्षक निरंतर इस  प्रयास में जुड़े रहते है कि छात्राओं को सही मार्गदर्शन , प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रदान किया  जाए , ताकि वे अपने कौशल द्वारा एक कुशल रचनाकार बनने के सुनहरे सपने को साकार कर सकें। जिसके लिए प्रयासों के तौर पर एक अच्छे माहौल में , खुले संवाद और विचारों से छात्राओं की रचना  पर टिप्पणी , विचार तथा सुझाव दिए जाते हैं। जिसका परिणाम छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि तथा मंच पर रचनाओं की बेझिझक प्रस्तुती के रूप में प्रदर्शित होता रहा है। समिति समय-समय पर वर्कशॉप और सेमिनार का भी आयोजन करवाती है जिसमें सभी छात्राओं का मार्गदर्शन किया जाता है और प्रेरित किया जाता है कि वे अपनी रुचि को क़ायम रखें। साथ ही  समिति छात्राओं को विभिन्न अवसर उपलब्ध करवाती है , कविता लेखन और वाचन के साथ साथ रचना के विविध आयम जैसे कहानी,यात्रा वृतांत,निबंध इत्यादि से जुड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है तथा समिति स्वयं भी ऐसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन  प्रतिवर्ष करती चली आ रही हैl
Visitor Counter